बालमंच और परिष्कृति संस्था ने स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई ।
दिनांक 17 जून को उज्जैन नगर निगम के स्वच्छता अभियान में बालमंच और परिष्कृति के सदस्यों ने भागीदारी निभाई । इसमें शामिल हुए परिष्कृति संस्था के अध्यक्ष सतीश दवे , संरक्षक अमिताभ सुधांशु, उपाध्यक्ष सुदर्शन स्वामी , कोषाध्यक्ष महेश गोस्वामी, रौनक वर्मा , अंशुल पटेल , राजवीर ठाकुर, राहुल गुजराती, निहार जैन ।
पूर्व नगर निगम सभापति बालमंच के संरक्षक प्रकाश चित्तोडा़ जी , पर्यावरण सेवी श्याम माहेश्वरी , नगर निगम सभापति बहन कलावतीजी यादव ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया ।बालमंच और परिष्कृति उज्जेन के संयोजन में रंगविदूषक भोपाल के नाटक तुक्के पर तुक्का की प्रस्तुति ।
Leave a Reply