मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय की इंटर्नशिप योजना के तहत
परिष्कृति सामाजिक सांस्कृतिक संस्था उज्जैन
की प्रस्तुति
DESIRE
(ओ हेनरी की कहानी पर आधारित
THE COP AND THE ANTHEM)
नाटय रुपांतरण एवं निर्देशक-हर्षित शर्मा
6 नवम्बर 2022
कथासार
नाटक डिजायर की शुरुआत कुछ कारीगरों से होती है जो एक होटल निर्माण प्रक्रिया में लगे हुए हैं यहीं पर नाटक मे सूफी को ढूंढा जाता है जो कि गायब है सोफी जोकि नाटक का मूल पात्र है सोफी एक अजीब सी चाहत है की वो सर्दियों के 3 महीने जेल में बिता पाए इसके लिए वह कई सारी कोशिशें करता है वह एक होटल में जाता है जहां उसे उसके मैले कपड़ों के कारण निकाल दिया जाता है इसी प्रकार में वह एक छोटे होटल में जाता है जहां बिल ना दिए जाने पर वेटर मालिकों द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती है और उसे मार पीठ कर भगा दिया जाता है वहां से सोफी एक लड़की के पास पहुंचता है जिसे देखकर उसके मन में यह ख्याल आता है कि क्यों ना इसे छेड़कर जेल तक पहुंचा जाए पर इसके विपरीत लड़की सोफी पर मोहित हो जाती है जिससे परेशान होकर एक छाता चुराने का निर्णय लेता है पर वहां भी परिस्थितियां उसका साथ नहीं देती है आखिर में कब वह गिरजे के पास से निकल रहा होता है जहां उसके कानों गिरजे से उठे प्रार्थनाओं के स्वर सुनाई देते हैं फिर उसका ह्रदय परिवर्तित हो जाता है तब वह चर्च में जाकर अपनी गलतियों का पश्चाताप करता है और उसके बाद गलत राह छोड़कर मेहनत करके जीवन की नई शुरुवात करने के लिए निकलता है और पुलिस उसे आवारा घुमने के जुर्म मे तीन महिने के लिए जेल मे बंद कर देती है।
सोपी -राजू खान
मिस्टर डी -शुभम सत्यप्रेमी
बॉस -सचिन रावल
पिटर चाल्स-अंशुल पटेल
एलन- चितेन्द्र सिसोदिया
लारा-हिमांशु तिवारी
बाब-राजवीर सिंह
जेनी-तेजस्वनी चावण्ड




Leave a Reply