परिष्कृति संस्था द्वारा वसुधैव कुटुंबकम नाटक का मंचनभारत शासन के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में 2 फरवरी से 21 फरवरी 2024 के दौरान भारत रंग महोत्सव का आयोजन किया गया है ।भारत रंग महोत्सव में देश विदेश के विशेष उत्कृष्ट चयनित नाटकों का मंचन किया जाता है । इस वर्ष भारत भर की अन्य नाट्य संस्थाओं की भागीदारी बढा़ने के लिये भारत जन रंग महोत्सव का विस्तार किया गया । इसी प्रतिष्ठा आयोजन में परिष्कृति सामाजिक सांस्कृतिक संस्था उज्जैन द्वारा भी भागीदारी निभाई गई । संस्था द्वार वसुधैव कुटुंबकम नामक लघु नाटिका का मंचन उज्जैन के शांतिनगर स्थित सरगम हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों के बीच किया गया । सरगम स्कूल के डायरेक्टर दिनेश राज द्वारा परिष्कृति संस्था की मातृ संस्था बालमंच का स्वागत करते हुए शिक्षा में नाटक की भुमिका को महत्वपूर्ण बताया । परिष्कृति संस्था के अध्यक्ष और इस नाटक के निर्देशक सतीश दवे ने बच्चों को भारत रंग महोत्सव का महत्व बताते हुए विकसित भारत के सपने को साकार करने में रंगमंच की भूमिका को बताया । नाटक प्राचीन भारतीय संस्कृति की महत्ता और भरतनाट्य शास्त्र के बारे में बताया है । कलाकारों ने बच्चों को पंचप्रणों याने विकसित भारत का लक्ष्य , गुलामी के अंशो से मुक्ति , अपनी विरासत पर गर्व, एकता और कर्तव्य बोध के बारे में भी बताया । नाटक में चितेंद्र सिसोदिया ,अंशुल पटेल , ऋषि वर्मा और याना सोनी ने भाग लिया था । चितेंद्र सिसोदिया ने बच्चों का आभार माना ।





Leave a Reply