उज्जैन 5 जून 2016
5 जून विश्व पर्यावरण दिवस की संध्या पर बालमंच उज्जैन के सदस्यो ने पौधारोपण किया और साथ ही उन पौधों के रखरखाव की जिम्मेदारी भी ली।इस अवसर पर पूर्व नगर निगम अध्यक्ष प्रकाश चित्तौङ़ा, सिटी कलेक्टर कविन्द्र कियावत, प्रसिद्ध समाज सेविका शिला व्यास,प्रोफेसर आर ़ एम शुक्ला, ख्याति प्राप्त नृत्यांगना Pragya Garhwal, डॉ सोनल सिंह, प्रसिद्ध नृत्यांगना मीना खतरी एवं वरिष्ठ रंगकर्मी नितिन सेठिया ने भागीदारी निभाई। इन्हीं के साथ शामिल थे कार्यक्रम संयोजक दुर्गेश सूर्यवंशी,संस्था सचिव Shubham Satyapremi, महासचिव Sudarshan Swamy, कोषाध्यक्ष Geha Dave, कार्यकारीणी सदस्य Harshit Sharma,अायुष, तनिष्क,बरखा, उमंग, अंकित, विकास, हिमांशी,Pranav Sethia, नयन सेठिया, सचिन, सवरा, आयुशी ,मंतव्य, कविश्, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।
संस्था निर्देशक सतीश दवे जी ने बताया कि हरियाली अमावस्या से हर रविवार शिप्रा किनारे कुछ पौधे संस्था के सदस्य लगायेंगे। अभी तक पेड़ों के महत्व को सभी मानते हैं पर छोटे पौधों , झाड़ियों के महत्त्व को नकारा जाता रहा है । हम माटी संरक्षण और कैचमेंट एरिये के संरक्षण हेतु इनके उपयोग को परखेंगे ।



Leave a Reply