वैदिक मंत्रों के साथ औषधीय पौधों का रोपण किया गया
दिनांक 15 जुलाई 2021 बालमंच के 39वे स्थापना दिवस पर महाकालेश्वर वैदिक शोध संस्थान में वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ फलदार व औषधीय पौधों का रोपण किया गया । इसकै पूर्व बालमंच के सदस्यों द्वारा चिंतामण जवासिया में एक पर्यावरण चेतना रैली निकाली गई जिसमें गीत और नारों का समावेश किया गया । पर्यावरणीय रैली का समापन महाकालेश्वर वैदिक शोध संस्थान परिसर में हुआ जहाँ विभिन्न फलदार व औषधीय पौधों का रोपण किया गया । कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए प्राचार्य पियुष त्रिपाठी ने इस पुनीत कार्य के लिए बालमंच के बच्चों को बधाई दी उन्होने कहा कि हमारी संस्कृति में एक वृक्ष दस पुत्रों के समान होता है । इसलिये हमें वृक्षों का संरक्षण भी करना चाहिए । नगरनिगम पूर्व सभापति प्रकाश चित्तोडा़ ने संस्था के 39 वर्षों की साधना को उत्कृष्ट बताया । प्रख्यात कवि अशोक भाटी ने अपना काव्य पाठ किया , समाजसेवी श्याम महेश्वरी ने सभी को बधाई दी । दुर्गाशंकर सूर्यवंशी ने का संचालन किया । वृक्षारोपण में सतीश दवे, लीलाराम चंदनानी, नगाडा़ सम्राट नरेंद्र कुशवाह, सुरेंद्र पांचाल , योगेश गौयल , सीमा गोयल, अमिताभ सुधांशु, शीला व्यास , महेंद्र ओझा , शैलेष नाटानी , राजेश तिवारी , गेहा दवे , शुभम सत्यप्रेमी , हर्षित शर्मा , उमंग पाल , शिरीष सत्यप्रेमी , दुर्गाशंकर सूर्यवंशी, राजू खान , राजकुमार दोहरे , केतकी ओझा , देवेंद्र पालोत्रा,महेश गोस्वामी , रौनक वर्माचिराग विश्वप्रेमी , दिव्यांश पाल ,प्रणव बैंडवाल , तनुजा मीणा , जतिन यादव , पृथ्वी , यशी गोयल शामिल हुए ।




Leave a Reply