‘’विक्रमोत्सव-2024’’ के अंतर्गत आयोजित विक्रम नाट्य समारोह में 5 अप्रैल को सतीश दवे द्वारा निर्देशित नाटक ‘’अवंती शौर्य’’ का मंचन हुआ। सम्राट विक्रमादित्य की शकों पर विजय पर आधारित इस नाटक का दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।
महान सम्राट विक्रमादित्य के युग, भारत उत्कर्ष, नवजागरण एवं भारत विद्या पर आधारित विक्रमोत्सव 9 अप्रैल, 2024 तक जारी रहेगा।








Leave a Reply