दिनांक 27 जुलाई 2021 बालमंच के 37 वें स्थापना दिवस के अवसर पर उज्जैन शहर के प्रतिभाशाली , सतत कार्यशील ताल साधकों को ताल साधक सम्मान से सम्मानित किया गया । तालसाधक सर्वश्री इंदर सिंह बेस , बाबूलाल सूर्यवंशी, माधव तिवारी, शैलेंद्र भट्ट , राकेश घुगरे , सुनील अहिरवार , अनिल धवन , संजय मिश्रा , ब्रजेश अन्जान और जयेंद्र रावल की ताल साधना को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई । इसी अवसर पर सुदर्शन स्वामी और हर्षित शर्मा ने माइम की प्रस्तुति दी । गेहा दवे ने कार्यक्रम का संचालन किया । उपाध्यक्ष नगाडा़ सम्राट नरेंद्र कुशवाह ने स्वागत भाषण दिया । सचिव शुभम सत्यप्रेमी ने आभार प्रकट किया । दिव्यांश पाल, तनूजा मीणा , विधि जिंदल, दिव्यांशी जिंदल , स्पर्श पाठक , ने पुष्प वर्षा से अतिथियों का स्वागत किया । अमिताभ सुधांशु, महेंद्र ओझा , सुरेंद्र पांचाल , डा हेमलता ओझा , आयुष शर्मा, स्मारिका पाठक , कृतिका जोशी , मधु लालवानी , केतकी ओझा , श्रीमती अर्चना तिवारी , हर्षवर्धन सिंह परिहार , राजू खाध , चितेंद्र सिसोदिया , दुर्गा शंकर सूर्यवंशी , अजय गंगोलिया , अंशुल पटेल , सुरेश भीमावात, शरद सूर्यवंशी के अलावा अनेक लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे



Leave a Reply