सांस्कृतिक कार्य संचालनालय महाराष्ट्र शासन एवं संस्कार भारती के तत्वावधान मे
स्वतंत्रता आंदोलन से जुडे़ अनाम सेनानियों के कृतित्व पर आधारित दो दिवसीय बहुभाषी अखिल भारतीय नाट्य महोत्सव
क्रांति गाथा का कल दिनांक 16 सितंबर को समापन हुआ ।।
इस समारोह के अंतर्गत 15 सितंबर को सुरेश भट नाट्यगृह में श्री सतीश दवे द्वारा लिखित एंव निर्देशित
“”एक भूला सा सेनानी “”
नाटक का अत्यंत सफलतम मंचन प्रस्तुत हुआ ।
यह भी बताते हुए प्रसन्नता है कि सभी के स्नेह , शुभेच्छाओं और आशीर्वाद के कारण देशभर में प्रस्तुत लगभग 175 नाटकों में से पहले 75 और फिर उन में से चयनित 15 नाटकों में इस नाटक को प्रदर्शन हेतु चुना गया था । और उन प्रस्तुत 15 नाटकों में से भी राजा भाऊ के जीवन पर आधारित इस नाटक को सर्वाधिक सराहना और प्रशंसा मिली ।
दर्शक नाटक देखकर भावविभोर हो गये थे। अनेक दर्शकों ने इसे जीवंत प्रस्तुति कहा ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय श्री सुधीर मनगुंटीवार ( मंत्री सांस्कृतिक कार्य महाराष्ट्र शासन , श्रीमती कंचन ताई गडकरी अध्यक्षा विदर्भ संस्कारभारती एवं नीतीश भारद्वाज ( महाभारत के कृष्ण तथा सआस्कार भारती के उपाध्यक्ष ) ने किया। इस दो दिवसीय नाट्य समारोह में सभी नाटकों का प्रदर्शन हुआ ।
जिसमे
पहटिया -छत्तीसगढी, रिंडो 1855- बंगाली, एक भूला सा सेनानी – हिन्दी, उलगुलान-झारखंडी , नाम सुशील-बंगाली, क्रांतिवीर आजाद -हिन्दी , अरण्यपर्वम – मलयालम, शंखनाद-राजस्थानी, हेमूकालानी-सिंधी, शहीद उधमपुर सिंह -पंजाबी , द प्लान -मराठी, वंदे मातरम डाॅ . हेडगेवार – हिन्दी मे किया गया ।
कार्यक्रम का समापन माननीय श्री नितीन गडकरी (मंत्री भपृष्ठ वाहतुक भारत शासन ) ने किया। कार्यक्रम में संस्कारभारती के अध्यक्ष प्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामत भी उपस्थित थे ।
Leave a Reply