
चिकित्सा क्षेत्र में बीते 25 वर्षों से अग्रणी डॉ. जया अग्निहोत्री मिश्रा का जन्म 14 अगस्त 1969 को इंदौर मध्यप्रदेश में हुआ । आरंभिक शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र एवं इंदौर में हुई, इंदौर के ही महात्मा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय से सन 1992 में एम.बी.बी.एस. की उपाधि ।
सन 1993 डॉ कात्यान मिश्र से विवाह पुणे महाराष्ट्र के ए.एफ. एम.सी. से स्त्री रोग/आब्स. 1996 में स्नातकोत्तर उपाधि।
लेखन से इन्हें खूब संतोष मिलता रहा पत्र-पत्रिकाओं में रचनाओं के प्रकाशन से उनका उत्साहवर्धन होता रहा । हंसमुख स्वभाव, मिलन सरिता, परिश्रम और समर्पण ने अपने क्षेत्र का सफल और लोकप्रिय चिकित्सक बनाया । उज्जैन का जे.के हॉस्पिटल डॉ कात्यायन मिश्रा के सपनों का साकार प्रतिरूप है । निरंतर कुछ न कुछ नया करते रहना रोगियों की पूर्ण मनोयोग से चिकित्सा करना यही डॉ जया का ध्येय है ।
डॉ जया मिश्र की संगीत अभिनय और खेल में अत्यंत रुचि है।
उज्जैन के स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल को अपनाकर अपनी सुरुचि और शिक्षा के प्रति निष्ठा को प्रमाणित कर एक अतिरिक्त जिम्मेदारी का परिचय दिया ।
आपने अनेक गीत भजन लिखे हैं। स्वयं गाए गीतों का संकलन सीडी रूप में जारी हुआ है। चुनिंदा भजन यू ट्यूब पर भी उपलब्ध है । आपका एक कविता संग्रह एक लघु कथा संकलन ‘ आई एम स्पेशलिस्ट ‘ शीर्षक से प्रकाशित हुए हैं और पाठको द्वारा सराहे गए हैं।